रांची: रांची क्लब हेल्पिंग हैंड के को-ऑर्डिनेटर एव पूर्व सांसद अजय मारू ने बताया कि क्लब के प्रेसिडेंट राजेश सहदेव की मौजूदगी में आज एक बैठक हुई आज की बैठक में यह निर्णय हुआ कि कल से दिए जाने वाले राशन के पैकेट में 200 लीटर दूध भी दिया जाएगा. सुधा डेयरी के सौजन्य से हमें प्रतिदिन 200 लीटर के 400 पाउच उपलब्ध कराए जाएंगे. बैठक में रांची न्यूरोलॉजिकल ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मित्तल भी उपस्थित थे.
Also Read This: सर्वदलीय बैठक में CPIM ने मुख्यमंत्री को दिए कुछ जरूरी सुझाव
अजय मारू ने बताया कि अगर लॉक डाउन का अवधि बढ़ जाती है तो भी हम पूर्व की भांति भोजन के साथ-साथ राशन के पैकेट के वितरण का कार्य जारी रखेंगे.
ज्ञात हो कि राशन के पैकेट में 2 किलो चावल, 300 ग्राम दाल,500 ग्राम, नमक,200 ग्राम सत्तू, 1 किलो आलू, 500 ग्राम प्याज, एक साबुन के साथ कल से 200 ग्राम दूध भी दिया जायेगा.
Also Read This: पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने की कई चौकियां तबाह
आज भी हमने 400 लोगों का भोजन पहाड़ी टोला में और 200 लोंगो का भोजन जग्गनाथपुर इलाके मैं भेजा गया. भोजन मे आज सदा चावल और सब्जी भेजी गयी. राशन के 350 पैकेट्स प्रसाशन द्वारा वितरित करवाया गया.
आज के इस बैठक में क्लब के सचिव मनीष जालान के अलावा रितुल मुंजाल, निखिल पोद्दार, दुष्यंत जायसवाल, तरुण तनेजा, के साथ क्लब के सह सचिव राकेश भी मौजूद थे.