-
घने जंगल में बांस के तंबू में मिले कई घरेलू उपयोग के सामान
रामगढ़: रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुजू स्थित ओरला, तेलनिया जंगल में तब्लीगी जमात के छुपे होने की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दो घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी की.
कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान के नेतृत्व में सशस्त्र बल ने ग्रामीणों के सहयोग से घने जंगल में एक बांस से बने एक तंबू
पाया. तंबू में मौके पर कोई भी नहीं मिला. तंबू के अंदर सोने के लिए दो-तीन कंबल भी थे.
मौके पर ही पुलिस ने तंबू में आग लगाकर नष्ट कर दिया. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओरला तेलनिया जंगल में भाग कर आए कई तब्लीगी जमात के लोग छुपे हैं. इनलोगों को प्रतिदिन सुबह शाम कुजू से खाना भी पहुंचाया जा रहा है.
कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान ने बताया कि तबलीगी जमात के जंगल में छुपे रहने के बारे में छानबीन की जा रही है. अन्य स्थानों में भी छापेमारी जारी है. अब तक एक भी जमात के लोगों को पकड़ा नहीं जा सका. जंगल में छुपे होने के प्रमाण मिले हैं. बांस-बल्ली व पेड़ के पत्तों से बनाए गए तंबू को नष्ट कर दिया गया है.