रांची: रांची के कांके प्रखंड के बुकरु गांव में गांव के ही राशन डीलर राजेश कुमार साहू उर्फ राजू 16 क्विंटल सरकारी चावल की कालाबाजारी करते पकड़ा गया.
बताया गया है कि देर रात चावल लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर कांके पुलिस के हवाले किया.
मौके से मौजूद पिकअप वैन ड्राइवर बबलू और राशन डीलर राजेश कुमार साहू उर्फ राजू सहित कालाबाजारी किये जा रहे है. 52 बोरी (16 क्विंटल) चावल को कांके पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया.