चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. उनका लंबे समय से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मतभेद चल रहा था. और हाल ही में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में उनका विभाग बदल दिया गया था. शनिवार को चंडीगढ़ वापस आने के बाद उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपना इस्तीफा 10 जून को ही तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा था. उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि वह अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को भी भेजेंगे.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अपना मंत्रालय बदले जाने से कई महीनों से नाराज चल रहे थे. जून में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से शहरी निकाय के साथ पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग वापस ले लिया था. और उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था. सिद्धू से विभाग वापस लेते हुए इसके लिए उनके खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया गया था.
Also Read This:- दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन सेवा बाधित, 20 मिनट तक फंसे रहे यात्री
कुछ समय पहले उनके खिलाफ भाजपा नेता तरूण चुग ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी कि उन्होंने मंत्री पद की शपथ तो ले ली है लेकिन अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है.