देहरादून में कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर चामड़ खील के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शवों को खाई से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। अभी तक दो ही शवों को मुख्य सड़क तक लाया जा सका था।
मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। घटना देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। सुबह सड़क से गुजर रहे दो बाइक सवार लोगों ने खाई में एक कार को गिरा देखा। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के साथ ही कालसी थाना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। कार हरियाणा नंबर की है जबकि, कार में सवार लोग सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।