देवघर : देवघर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. ये हादसा रखिया थाना क्षेत्र में आने वाले देवघर दुमका मुख्य मार्ग के पास हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार वाहन पीछे से युवक जोर का धक्का मारा और वहां वाहन फरार हो गया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.