अमेरिका: पूरी दुनिया में अमेरिका इस समय सबसे ज्यादा कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित है. अब अमेरिका की सेना भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ गई है. अमेरिका के 480 से ज्यादा नौसैनिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट जहाज के चालक दल के 4,800 सदस्यों में से 10 प्रतिशत से अधिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उसके तीन हजार सैनिक कोरोना पॉजिटिव हैं.
इसकी वजह से अमेरिकी सेना की सभी गैर जरूरी गतिविधियां रुक गई हैं. सैनिकों का प्रशिक्षण और उनकी भर्ती भी नहीं हो रही है. कोरोना वायरस ने अमेरिकी नौसेना को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. इसके बाद सेना और फिर वायुसेना प्रभावित हैं.