9 नवम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
अमेरिका को “1887” में पर्ल हार्बर हवाई के अधिकार मिले.
थिओडोर रूजवेल्ट “1906 में अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने जिन्होंने पद पर रहते हुए देश के बाहर आधिकारिक यात्रा की.
बोल्शेविक रूस की प्रोविजनल सरकार में “1917” में जोसेफ स्टेलिन का प्रवेश किया.
जापानी सेना ने “1937” में शंघाई पर नियंत्रण किया.
भारत सरकार ने सैन्य कार्यवाई द्धारा “1947” में जूनागढ़ मुक्त कराया.
कंबोडिया को “1953” में फ्रांस से आजादी मिली.
एंटोली कारपोव को हरा कर “1985” में सोवियत रूस के 22 वर्षीय गैरी कास्पारोव दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैम्पियन बने.
आज ही के दिन “1989” में बर्लिन की दीवार ढहाई गई थी जिसने करीब तीन दशकों तक न सिर्फ जर्मनों को बल्कि पूरी दुनिया को बांट कर रखा था.
ब्रिटेन में मृत्यु-दण्ड की सज़ा पर “1989” में पूरी तरह से रोक लगाई गई.
उत्तराखण्ड का उत्तर प्रदेश से अलग राज्य के रूप में “2000” में गठन किया गया.
जॉर्डन के तीन होटलों पर “2005” में आत्मघाती हमले में 60 से ज्यादा लोग मारे गए.
9 नवम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
प्रसिद्ध पत्रकार, राष्ट्रीय कार्यकर्ता और भारतीयता के समर्थक इन्द्र विद्यावाचस्पति का जन्म “1889” में हुआ.
भारत के सुप्रसिद्ध वनस्पति विज्ञानी पंचानन माहेश्वरी का जन्म “1904” में हुआ.
जानेमाने भारतीय कवि, लेखक, भाषाविद, संविधान विशेषज्ञ और प्रसिद्ध न्यायविद लक्ष्मी मल्ल सिंघवी का जन्म “1931” में हुआ.
प्रसिद्ध हिन्दी कवि सुदामा पांडेय ‘धूमिल’ का जन्म “1936” में हुआ.
9 नवम्बरको हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
भारत के पहले वायु सेना प्रमुख सुब्रतो मुखर्जी का निधन “1960” में हुआ.
भारत के राष्ट्रपति के. आर. नारायणन का निधन “2005” में हुआ.
भारतीय जैव रसायनज्ञ, शरीर विज्ञान के क्षेत्र में चिकित्सा के ‘नोबेल पुरस्कार’ से सम्मानित हरगोविन्द खुराना का निधन “2011” में हुआ.
9 नवम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस
विश्व उर्दू दिवस

