रांची: कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद शव दफनाने को लेकर पहले रातू रोड कब्रिस्तान में हंगामा किया और देर शाम जब पुलिस-प्रशासन की टीम जुमार पुल के पास कब्र की खुदाई शुरू तो लोगों ने जमकर हंगामा किया.
बताया गया है कि प्रशासन की ओर से पहले शव दफनाने जाने की सूचना मिलने पर पास ही स्थित आर्मी कैंप के जवानों ने इसका विरोध किया और बाद में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और जमकर विरोध हुआ। अंधेरा के बावजूद सैकड़ों लोग जुटे रहे.