रांची: हिंदपीढ़ी के कोरोना संक्रमित मृतक को 18 घंटे बाद अपने घर में ही नसीब हुई मिटटी, हिंदपीढ़ी के बच्चा कब्रिस्तान में रात के 3 बजे दफनाया गया मृतक का शव. मौके पर रांची के उपायुक्त और एसएसपी भी थे मौजूद.
शव को दफनाने के लिए प्रशासन की टीम जब रातू रोड कब्रिस्तान पहुंची तो वहां के स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
काफी हंगामा होने के बाद प्रशासन शव को वापस ले गया। नतीजा यह हुआ कि कोरोना के संक्रमित व्यक्ति को हिन्दपीढ़ी में ही दफना दिया गया.
Also Read This:-रातू रोड के बाद जुमार पुल के पास कोरोना संक्रमित शव दफनाने की कोशिश पर हंगामा
Also Read This:-रातू रोड कब्रिस्तान में नहीं दफनाया जायेगा कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव
साभार: news.live