रांची: शंकर प्रसाद मंत्री श्री महावीर मंडल रांची के पहल पर हिंदपीढ़ी मल्लाह टोली, इमली टोला, चर्च रोड, गुदड़ी के जरूरतमंद को कच्ची भोजन सामग्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग रांची महानगर के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया. इस कार्य में मुख्य रूप से राहुल कुमार सिन्हा चंकी उपाध्यक्ष श्री महावीर मंडल, सुनील विश्वकर्मा श्री महावीर मंडल मल्हाटोली, वीरेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, संजय चौरसिया, सूरज संगम, पवन कुमार, कर्बला चौक, हिंदू सेवा संघ, पुरुषोत्तम मालाकार, जय दुर्गा श्री महावीर मंडल हिंदपीढ़ी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग रांची महानगर के अक्षय प्रसाद सिंह, संजय बागला, संजय दालनीमा, रवि दत्त, संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दिलीप पोद्दार, कैलाश केडिया का प्रमुख योगदान रहा.
Also Read This: हेमंत सोरेन ने दी देश एवं झारखण्ड वासियों को ‘बैसाखी पर्व’ की शुभकामनाएं व बधाई
शंकर प्रसाद, मंत्री श्री महावीर मंडल रांची ने कहा कि जो भी जरूरतमंद हो अक्षर प्रसाद सिंह के मोबाइल नंबर 9113150942 में एवं राहुल कुमार सिन्हा चंकी के मोबाइल नंबर 9334947541 में संपर्क कर सकते हैं.