रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजमहल के पूर्व सांसद सेत हेम्ब्रम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एक कर्मठ एवं सह्रदय व्यक्ति थे.
उन्होंने सदैव गरीबों वंचितों की सहायता की. उनके योगदान को झारखंड सदा याद रखेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे.
Also Read This: कोरोना ले रहा विकराल रूप, भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 9000 के पार, 331 की मौत
मालूम हो कि सेत हेम्ब्रम का उनके पैतृक आवास बाकुडी में सोमवार को निधन हो गया. हेम्ब्रम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में राजमहल (अविभाजित बिहार) से सांसद थे.