सरायकेला-खरसावां: सरायकेला जिला मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार स्थित सब्जी मंडी में जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन न तो खरीददार कर रहे और न ही दुकानदार.
इधर, जिला प्रशासन की सख्ती के बाद अब सरायकेला नगर पंचायत ने पहल शुरू की है. जहां अब सब्जी मंडी के प्रवेश के सभी तीनों द्वार को बांस की बल्ली से घेर दिया गया है. जिससे केवल पैदल ही लोग हाट के भीतर प्रवेश कर सकेंगे.
साथ ही सब्जी बाजार के भीतर एक मीटर की दूरी पर दुकान लगाने हेतु बांस की बल्ली लगाकर तथा सुरक्षा टेप लगाकर सभी दुकानों को अलग- अलग किया गया है.
वैसे इस प्रयास के बाद सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के प्रयास का काफी अच्छा परिणाम भी सामने आ रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का कई प्रयास किया गया, मगर लोग नहीं मान रहे थे. इसी कारण लोगों की सुरक्षा को लेकर सामाजिक दूरी के मानक पालन करते हुए अलग-अलग दूकानें लगायी गयी है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर खरीदारी करने की अपील की जा रही है.