रांची: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र के गोमिया प्रखंड अंतर्गत सड़ाम में कोरोना से संक्रमित दो और मरीजों के मिलने पर लोगों से सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही कहा है कि यह समय धैर्य रखने और तय गाइडलाइन के अनुरूप रहने का है.
Also Read This: हाट बाजार में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
उन्होंने कहा कि यह समय हम सबों के लिए एक चुनौती भरा है औ हम सबों को बहुत ही संयमित और धैर्य रखकर इसका मुकाबला करना है. उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के लोगों से बराबर संपर्क बनाए हुए हैं. उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही स्थानीय प्रशासन से अनवरत रूप से से सैनिटाइज अभियान को जारी रखने पर जोर दिया है और कहा है कि प्रभावित एवं आसपास के इलाकों में इस तरह का अभियान नहीं रुकना चाहिए. इसके साथ ही लागू लॉकडाउन में लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता बनी रहे, इस पर भी ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने प्रभावित क्षेत्र के लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन से लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को भी कहा है.