मध्य प्रदेश(जबलपुर): संस्कारधानी जबलपुर में भी अब लॉकडाउन का पालन कराने, मास्क पहनने के लिए कहने पर लोगों द्वारा पुलिस के साथ मारपीट व धक्कामुक्की जैसी घटनाएं हो रही हैं.
ऐसी ही एक घटना बरेला के सालीबाड़ा क्षेत्र में सामने आई है, जहां पर रात के वक्त बिना मास्क पहने चक्की चला रहे दो युवकों को जब गौर चौकी प्रभारी व उनके स्टाफ ने समझाइश दी तो दोनों ने धक्कामुक्की करते हुए उनके साथ मारपीट शुरु कर दी, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. दोनों युवकों द्वारा पुलिस अधिकारी को जान से मारने की धमकी तक दी गई.
Also Read This: शानदार ऑफर: Airtel पर कम कीमत में मिल रहा 15GB डेटा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सालीबाड़ा गौर के चंडी मोहल्ला में सुखचैन श्रीपाल व उसका भाई राजेश बिना मास्क लगाए चक्की में आटा पीस रहे थे. इस दौरान गौर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ भ्रमण करते हुए पहुंच गए.
उन्होंने देखा कि रात 8 बजे भी चक्की खुली है, लोगों की भीड़ लगी है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. जिसपर पुलिस अधिकारी ने दोनों युवकों को लॉकडाउन का हवाला देते हुए चक्की बंद करने के लिए कहा, लेकिन दोनों युवक नहीं माने, बल्कि पुलिस के साथ गाली गलौज करने पर उतारु हो गए.
और पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर धक्की मुक्की करने लगे, जिससे दुकान के बाहर खड़े लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई गई.
Also Read This: झारखंड में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 1242 लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस बल ने किसी तरह दोनोंं भाईयों को काबू किया. दोनो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.