रांची: राज्यसभा के पूर्व सदस्य अजय मारू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया है.
Also Read This: आईसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला अचानक लगाने लगी सबको गले, मचा हंगामा
अजय मारू ने कहा है की देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना के संदर्भ में दिए गए तमाम निर्णय काफी लाभदायक सिद्ध हुआ है. इसमें आम जनता का सहयोग भी अत्यंत जरूरी है. यदि हम तमाम नागरिक एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें और मांस का निरंतर उपयोग नहीं करें तो कोरोना से लड़ाई अवश्य जीत सकते हैं.
Also Read This: बिष्टुबाजार में लगी आग, 7 दुकानें जलकर खाक
अजय मारू ने कहा कि देश अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहा है और निश्चित रूप से 130 करोड़ जनता का यह देश इस लड़ाई पर फतह हासिल करेगा. अजय मारू ने कहा कि देश के कई भागों में सरकार के निर्णय का त्वरित गति से पालन किया गया जिसके कारण आज हमारे देश में कोरोना वायरस काफी हद तक नियंत्रित है. अजय मारू ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार भी कम संसाधन के बावजूद सामाजिक दृष्टिकोण से अनेक कदम उठाए हैं और राज्य में केंद्र के सहयोग से खाद्यान्न वितरण का काम अब तक सुचारू रूप से चला है. निश्चित तौर पर केंद्र सरकार की देश के तमाम मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराना एक प्राथमिकता बन गई है. प्रधानमंत्री विशेष रुप से गरीब मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपनी कटक, अपने कर्तव्यों का पालन करने के साथ-साथ आम आदमी को भी सक्रिय करने का आह्वान कर रहे हैं. निश्चित तौर पर कोरोना वायरस से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है लेकिन प्रधानमंत्री का यह कहना कि देश आज कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है लेकिन इससे भी हम बाहर निकलने में कामयाब होंगे. अजय मारू ने कहा कि गरीबों को भोजन कराने में झारखंड के तमाम सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए.