हैदराबाद: कोरोना वायरस के कारण देश में इस समय लॉकडाउन है और एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी मियाद 3 मई तक के लिए बढ़ा दी.
लॉकडाउन की वजह से कामकाज भी बंद है. इस वजह से लोगों को अपने रोजगार की चिंता भी सता रही है. इस बीच हैदराबाद में एक प्रवासी मजदूर ने काम न मिलने से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है.
हैदराबाद में बिहार के लखीसराय जिले के मूल निवासी 24 वर्षीय एक प्रवासी मजदूर ने लॉकडाउन की वजह से कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.
ऐसा कहा जा रहा है कि वह घर के किराये का भुगतान करने के लिए कमाई नहीं होने से भी परेशान था.
मृतक की पहचान मोहम्मद अमीर के रूप में हुई है जो तीन महीने पहले ही हैदराबाद आया था और एक ऑटो की मरम्मत करने वाली दुकान पर काम करता था.
मंगलवार को वह अपने घरवालों का फोन नहीं उठा रहा था, जिसके चलते परिजनों ने उसके साथ काम करने वालों से पूछताछ की. तलाशी लेने पर उसका शव मंगलवार को मल्लिकार्जुन नगर इलाके में उसके कमरे में मिला. उनसे अपने किराए के मकान में छत से लटक कर जान दी.
हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और राचकोंडा कमिश्नर जोन के तहत आने वाले उप्पल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है.