-
बड़कीपोना में हुआ आजसू आहार का शुभारंभ
रामगढ़: आजसू रामगढ़ विधानसभा की समाजसेवी सुनीता चौधरी के पहल पर बुधवार को बड़कीपोना स्थित मध्य विद्यालय में आजसू आहार का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा द्वारा किया गया.
मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा के हर प्रखण्ड में आजसू आहार का शुभारंभ किया गया है, ताकि दोपहर का भोजन मजदूर कर सके.
आजसू आहार खुलने से मजदूरों/गरीब लोग/आर्थिक रूप से 789 कमजोर लोगों को काफी लाभ होगा. जिला कार्यकारी अध्यक्ष ने आगे कहा कि समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देश पर लगातार मास्क साबुन का भी वितरण किया गया है.
मौके पर मदन पासवान, वेदप्रकाश वर्मा, अमृत कुमार, प्रदीप मुंडा, ओम कुमार, रूपेश कुमार,ओमप्रकाश कुशवाह, कंचन कुमार, चेतलाल राम दांगी, धर्मदेव महतो, मंटू कुमार, बबलू कुमार, देवनारायण राम दांगी, शम्भू कुमार, दिनेश कुमार मौजूद थे.