उन्नाव: जनपद में गेहूं की उपज के आकलन के लिये क्राप कटिंग कराई जा रही है. आज जनपद के विकास खंड सिकन्दरपुर सिरौसी के ग्राम बनी एवं देवाराकलाॅ में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने तथा प्यारेपुर एवं मोमीनपुर में उप कृषि निर्देशक डा. नन्द किशोर ने क्रॉप कटिंग कराई. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उत्पादन एवं उत्पादकता के आंकलन के लिये विकास खंड के राजस्व कर्मी, कृषि विभाग एवं इफको टोक्यो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में क्राप कटिंग कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि क्राप कटिंग परिणाम के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में विकास की योजनायें बनाई जाती है और प्राकृतिक आपदा में क्षति का आंकलन भी किया जाता है. जनपद की औसत पैदावार से आधी पैदावार से कम उत्पादकता होने पर किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को इफको टोक्यो बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा दिया जायेगा.
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में 40 जगह क्राप कटिंग कृषि विभाग अधिकारियों की देखरेख में कराई जायेगी. जिलाधिकारी ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि क्राप कटिंग का कार्य विशेष सावधानी बरतते हुए पूर्ण करायें. जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि किसान भाइयों की उपज को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य रू-1925/- प्रति कु. की दर पर खरीद कराने के लिये जनपद में 60 क्रय केन्द्र स्थापित है. सभी किसान भाई अपने गेहूं क्रय केन्द्र पर बेचे. किसी भी तरह की परेशानी होने पर खंड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मो.नं. 9919865525 पर सूचित करें.
Also Read This: सेल का ‘COVID-19 टेस्टिंग लैब’ राउरकेला के इस्पात जनरल अस्पताल में शुरू
क्राप कटिंग में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, तहसीलदार, उप कृषि निदेशक एवं सांख्यिकी अधिकारी, उप निर्देशक सूचना उपस्थित रहे।.