रांची: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि ना केवल राष्ट्रहित बल्कि अपने स्वयं एवं अपने परिवार के जान की सलामती के लिये भी यह बहुत जरूरी है कि 3 मई तक घोषित लॉकडाउन के दूसरे चरण का सभी लोग सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि, देश के आर्थिक हित को पीछे रखकर बिना किसी संकोच के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार कोरोना संक्रमण काल में मजबूत फैसले ले रहे हैं उसकी प्रशंसा के लिये कोई भी शब्द कम है.
Also Read This: आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु SAHAARA#Palamu App का किया जा रहा इस्तेमाल
डॉ.बब्बू ने कहा कि लॉकडाउन के प्रथम चरण में बहुत सारे लोगों की लापरवाही के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं मिला. लेकिन केन्द्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी का सारा जोर सख्ती बरतने की बजाय लोगों को समझाने पर है. डॉ. बब्बू ने सभी लोगों से अवसर का लाभ उठाने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि सरकार केवल लोगों के जान-माल की रक्षा के लिये ही लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाना चाहती है. इसमें देश का हित बाद में है पहला और सबसे अधिक फायदा सभी लोगों और उनके परिवार का है.
डॉ.बब्बू ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे बिना किसी जाति या धार्मिक भेदभाव के लॉकडाउन का पालन करें और अनावश्यक घर से ना निकलें क्योंकि कोरोना किसी के धर्म या अमीरी-गरीबी देखकर उसे अपने शिकंजे में नहीं लेता. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि कोरोना की गंभीरता और आक्रामकता को देखते हुए प्रधानमंत्री के सप्त वचन जिसे उन्होंने अग्निपरीक्षा का नाम दिया है उसके सख्ती से अनुपालन करवाने की कृपा करें और यह अभियान किसी राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर और मिल-जुलकर किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि झारखंड की आम जनता के हित का संरक्षण और लोगों के जान की रक्षा का स्वर्णिम अवसर वर्तमान सरकार को मिला है और उसे अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिये. डॉ.बब्बू ने इस संक्रमण काल में कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी डॉक्टर, नर्सेज, चिकित्सा कर्मी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, सफाईकर्मी अग्रिम पंक्ति के सिपाही हैं और उनका योगदान बेशकीमती है.
Also Read This: इरफान अंसारी का प्रधानमंत्री से आग्रह, अपने दोनों सांसदों को करें निष्कासित