रांची: लाॅकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन के लिए हो रही परेशानियों के मद्देनजर विभिन्न स्वयंसेवी संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से भोजन मुहैया कराने में जुटे हैं.
इस क्रम में हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल पार्क इन के संचालक और लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर प्रसाद ने लाॅकडाउन की अवधि के दौरान आसपास के गरीबों को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है.
इसके तहत आज बुधवार को शाम पांच बजे लगभग दो सौ गरीबों के बीच कचौड़ी और जलेबी का वितरण किया गया.
गौरतलब है कि रामाशंकर के सौजन्य से हर दिन अलग-अलग प्रकार के व्यंजन तैयार कर गरीबों के बीच परोसे जाते हैं. उनके इस कार्य में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी सहयोग करते हैं.
इस अवसर पर समाजसेवी गोपाल झा, मुन्ना सिंह, विजय शर्मा, वीर नारायण प्रसाद, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.