जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र की गोबरघुसी पंचायत के जरका गांव में महुआ शराब कारोबारी सबरों से चावल लेकर बदले में उन्हें शराब परोस रहे थे. यह खेल कई दिनों से चल रहा था. सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की.
मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पटमदा बीडीओ शंकराचार्य सामद, सीओ रंजीत लोहरा, एमओ प्रदीप कुमार साह व एएसआई धिरंजन कुमार ने शराब के कारोबारी बीरेंद्र सिंह के घर में छापेमारी की तो घर में रखे करीब (7 बोरा चावल) बरामद किया गया, जिसे तत्काल लाभुकों को वापस कर दिया गया.
इस दौरान सभी सबरों को इस तरह से दुबारा गलती नहीं करने का निर्देश दिया गया. साथ ही शराब विक्रेता और सबर लोगों से चावल खरीदने वाले बीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने सबरों को समझाया कि शराब सेवन नहीं करें.
सरकार द्वारा दी गई मदद का गलत उपयोग न करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. खाने के लिए चावल दिए गए हैं. उसे जरूर खाएं.
छापेमारी में पटमदा प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी और पटमदा थाना प्रभारी शामिल थे.
बता दें कि इधर एएसआई धिरंजन कुमार ने अवैध रूप से शराब बनाने और पिलाने के जुर्म में बीरेंद्र सिंह को 20 लीटर महुआ शराब के साथ ग्रिफ्तार कर लिया गया. जबकि छोटा भाई छोटूलाल सिंह भागने में सफल रहा. पुलिस ने दोनों भाइयों के शराब भट्टी को तोड़कर नष्ट कर दिया.
साथ ही मौके पर मिले कई ड्रम महुआ जावा, शराब बनाने वाले सामग्रियों को तोड़ दिया है. एएसआई धिरंजन कुमार ने बताया कि बीरेंद्र सिंह को बुधवार को जेल भेज दिया जाएगा.