रांची: पूर्व वार्ड पार्षद मो. असलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुनानक स्कूल स्थित कोविड-19 के कंट्रोल रूम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिटी एस पी, एवं कोतवाली डी एस पी, से मिलकर हिंदपीढ़ी नाला रोड के कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए वैसे लोगों को वापस घर लाने का अनुरोध किया जो 14 दिनों से क्वॉरेंनटाइन में रह कर अवधि पूरा कर चुके है और जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव है.
Also Read This: राहुल गांधी का आग्रह, मध्य पूर्व में फंसे श्रमिकों को घर लाया जाए
ज्ञात हो प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल को ले जाये गए हिंदपीढ़ी के लोगों ने उनके लिए हज हॉउस को क्वॉरेंनटाइन सेंटर बनाने के लिए मेडिकल टीम का विरोध भी किया था. तभी समाज के प्रबुद्ध लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा आश्वस्त किया गया था कि 14 दिन के क्वॉरेंनटाइन के अवधि को खेलगांव में ही पूरा करने में सभी की भलाई है. आश्वासन के बाद सभी लोगों ने जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए पूरे हिंदपीढ़ी में स्क्रीन मैपिंग कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. अपनी मांगों को रखते हुए पूर्व वार्ड पार्षद ने कहा कि पिछले दिनों जो घटना हुई वो भ्रम एवं अफवाहों से उत्पन्न हुआ था जिसके लिए हम खेद प्रकट करते है. इसके साथ ही यह अनुरोध करते है की जिस तरह से कल हिंदपीढ़ी के 5 लोगों को क्वॉरेंनटाइन से घर भेज दिया गया, उसी तरह से 1 अप्रैल को ले जाए गए सभी को अपने अपने घर जाने दिया जाए. इसपर सभी अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आज एक जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद सभी को उनके घर भेज दिया जायेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद मो.असलम, अफरोज आलम, नदीम इकबाल, झा.मु.मो नेता कैप्टन शकील, शाहिद अय्यूबी, शामिल थे.