रांची: इंडिया यंग फाउंडेशन की टीम बीते 20 दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों को चिन्हित करके, लोगों को भोजन कराने एवं सूखा राशन उपलब्ध कराने का काम कर रही है. प्रतिदिन 1,500 से 2,000 लोग में भोजन का वितरण किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद लोग इस परिस्थिति में भूखे ना रह जाए. आज इंडिया यंग फाउंडेशन की टीम ने हुंडरू बस्ती, हटिया, गुट्वा बस्ती, नगड़ी, नारो बस्ती, बरसा बस्ती,नगड़ी,अरगोड़ा मे खाद्य सामग्री का वितरण किया.
इस कार्य में आर्यन दुदवानी ,प्रतीक मोदी, विवेक घोष, राहुल सिंह, राहुल श्रीवास्तव, शहजाद एवं अन्य कार्यकर्ता सहयोग कर रहे है.
Also Read This: गरीबों की सेवा में समर्पित रहा भाजपा का आंबेडकर जयंती कार्यक्रम: प्रदीप वर्मा