-
बेवजह सड़को पर वाहनों से घूमने वालों की गाड़ी होगी जब्तःअनुमंडल पदाधिकारी
देवघर: अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी देवघर अनिल कुमार व थाना प्रभारी देवघर विक्रम प्रताप सिंह द्वारा तड़के सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ पार्कों का निरीक्षण कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई. जबकि 10 से अधिक बाइक को जब्त कर थाने लाया गया.
इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहो के अलावा जलसार चिल्ड्रेन पार्क, नंदन पहाड़, कॉलेज रोड, टॉवर चौक, भी.आई.पी चौक, बरमसिया चौक, आदि का निरीक्षण कर लोगों को अपने घरों में रहने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि लॉकडाउन जैसी विकट परिस्थितियों में प्रशासन का सहयोग करें. सभी अपने-अपने घरों में रहें. एक-दूसरे से दूरी बनाएं, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, आप सभी की सुविधा हेतु अनिवार्य सेवाएं खुली है.
साथ ही लोगों को सख्त चेतावनी दी गई कि सुबह या शाम बिना वजह जगह-जगह भीड़ जमा करना के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.