रांची: रांची के नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक के पास लोगों को लॉकडाउन पालन करने के लिए सड़क पर चित्र बनाकर संदेश दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस रोकना है तो सड़क पर ना निकले. महर्षि सेवा संस्थान से जुड़े लोग सुनील, जितेंद्र, भानु प्रताप सिंह, धर्मवीर अन्य के द्वारा सड़क पर कोरोना वायरस का चित्र और संदेश लिखकर आज दूसरे दिन भी लोगों को जागरूक अपने अंदाज में कर रहें है. घर में रहें सुरक्षित रहें.