ज्योत्सना,
रांची(बुंडू): बुंडू तमाड़ इलाके में लॉकडाउन के दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट बनाये गए हैं.
बुंडू अनुमंडल के चौक चौराहों और संवेदनशील इलाकों में लगातार 24 घंटे पुलिस अपनी ड्यूटी शिफ्ट के अनुसार कर रही है. अफवाह फैलाने वाले इलाकों को चिन्हित कर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.
बुंडू थाना, दशम फॉल थाना, तमाड़, सोनाहातू और राहे थाना पुलिस अपने अपने चौक चौराहों में लगातार गश्त अभियान चला रहे हैं. सड़कों पर आने जाने वालों की कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
आवश्यक मालवाहक वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को चेक पॉइंट ओर रोका जा रहा है. बाइक, कार, साईकल और पैदल चलने वाले राहगीरों से भी पुलिस और मजिस्ट्रेट पूछताछ कर अनुमति दे रहे हैं.
संदिग्धों को थाना ले जाकर आवश्यकतानुसार क्वारंटीन भी किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर बुंडू अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक जांच भी कराई जा रही है.