नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी पानी के साथ बारिश की आशंका है.
यही नहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बौछारें या ओले गिरने की भी संभावना है. ऐसे में जब खेतों गेहूं की फसल पक कर तैयार है मौसम का बिगड़ा मिजाज किसानों की समस्याओं को और भी बढ़ा सकता है.
मौसम विभाग के हवाले से बताया कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में 17 अप्रैल को आंधी पानी के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 17 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बेहद खराब मौसम के कारण लोगों की जान को खतरा हो सकता है. आगामी 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बारिश हो सकती है. विभाग ने 17 अप्रैल के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.