रांची: झारखंड की राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. 31 मार्च को हिंदपीढ़ी में रहने वाली मलेशियाई महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब तक इस क्षेत्र में 14 लोग कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है.
जबकि पूरे राज्य में 28 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित आधे मरीज सिर्फ हिंदपीढ़ी से ही मिले हैं.
वहीं इस बीच गुरुवार को यह खबर मिली कि हिंदपीढ़ी इलाके से भाग कर 7 लोग लोहरदगा पहुंच गये. इस सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
बताया गया है कि हिंदपीढ़ी से भागने वाले सभी लोग मोती मस्जिद के आसपास रहने वाले गये है. यह भी सूचना मिली है कि लोहरदगा में नगर क्षेत्र के न्यू आजाद बस्ती में सभी छुपे थे.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सभी क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. सभी का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग मरीज के पास का दुरुपयोग कर लोहरदगा पहुंचे थे. लोहरदगा पहुंचने वालों में 3 महिला, 2 युवक और एक अधेड़ सहित एक 2 वर्ष का बच्चा शामिल है.
बताया गया है कि हिंदपीढ़ी से कुछ लोगों के लोहरदगा पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और जिस घर में ये लोग छिपे थे उस घर को सील कर दिया गया.
बाद में एंबुलेंस बुलाकर सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही लोहरदगा शहरी क्षेत्र में पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है.