गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पत्र पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए गढ़वा को लहलहे ग्रिड से जोड़ने का कार्य प्रारंभ करा दिया है. इस ग्रिड से गढ़वा को जुड़ते ही जिलेभर में निर्बाध बिजली मिलना प्रारंभ हो जाएगा.
Also Read This: उन्नाव में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, तबलीगी जमात में हुआ था शामिल
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि उनके आग्रह पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई की है. अब गढ़वा के लोगों को बिजली के लिए तरसना नहीं पड़ेगा. इस संबंध में मंत्री ने पलामू एवं गढ़वा के उपायुक्त को निर्बाध रूप से निर्माण कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया है. दोनों जिलों में किसी भी परिस्थिति में कार्य में रुकावट नहीं होगी. दो माह के अंदर गढ़वा को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो जाएगा.
इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के जीएम बसंत रूंडा ने बताया कि लहलहे से गढ़वा को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यहां से गढ़वा को पर्याप्त बिजली मिल पाएगी. एक माह में इसका टेस्टिंग कर लिया जाएगा. जबकि डेढ़ माह के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की वजह से कार्य में थोड़ी समस्या आने की संभावना है, परंतु इस दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है. इस ग्रिड से जुड़ने के बाद गढ़वा की बिजली समस्या समाप्त हो जाएगी.