रांची: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्टी के सेवा कार्य प्रदेश समन्वयक प्रदीप वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट के बीच देश व्यापी लॉकडाउन में भाजपा का गरीबों जरूरतमंदों के बीच सेवाकार्य अनवरत जारी है. आज तक पूरे प्रदेश में 12लाख 62 हजार 525 लोग मोदी आहार और राशन से लाभान्वित हुए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा मोदी आहार के रूप में पकाया भोजन एवं प्रति परिवार की दृष्टि से एक सप्ताह के लिये राशन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 5 किलोग्राम चावल ,1 किलोग्राम दाल, 2 किलोग्राम आलू और आधा किलोग्राम प्याज दिया जा रहा.
वर्मा ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में 22320 लोगों तक मोदी आहार का वितरण हुआ, जबकि 6850 परिवारों को राशन पैकेट उपलब्ध कराए गए.
वर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मास्क सैनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा है.