बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज(बरहरवा): बरहरवा थाना प्रभारी रामानुजन वर्मा लाॅकडाउन का पालन कड़ाई से लागू कराने के लिए बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के मेंन रोड़, सब्जी मंडी रोड़, मस्जीद रोड़ एवं पतना चौक पर दो पहिया वाहन पर सवार लोगों को रोककर मास्क लगाने की चेतावनी दी.
साथ ही उन्होंने स्टेशन चौक के फुटपाथ पर लगने वाले फल बिक्रेता को फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने को कहा.
इस मौके पर उनके साथ पुलिस के जवान शामिल थे.