बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: कोरोना वायरस (covid-19 ) के संक्रमण के चपेट में पूरा विश्व आ चुका है तथा यह एक आपातकाल की स्थिति है. इसी क्रम में भुखमरी की समस्या से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने दाल भात केन्द्रों की व्यवस्था की हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर या जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहा है.
आज जन संपर्क पदाधिकारी ने राजमहल प्रखंड मुख्यमंत्री दाल- भात केंद्र सिंघीदलान राजमहल का निरीक्षण किया तथा भोजन की गुणवत्त्ता को परखा.
उन्होंने स्कूल में स्थित क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया साथ ही उपायुक्त के निर्देश के आलोक में क्वारंटाइन सेंटर में 18 लोग है. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्मल कुमार भी साथ थे.