ज्योत्सना,
रांची (बुंडू): नहाने के क्रम में तालाब में डूबने से आज दो बच्चियों (लेम्बो कुमारी और चांदनी कुमारी) की मौत हो गयी. घटना दशम फॉल थाना क्षेत्र के चुरगी पंचायत के लोवाहातू के बाड़ेदा गांव का है. दोनों बच्चियां 5 वर्ष की बतायी गयी हैं. दोनों बच्चियों की माताएं जंगल महुआ चुनने गयी थीं.
दोनों बच्चियों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी थी, लेकिन दोनों बच्चियां घर के बड़े लोगों के जंगल जाने के बाद घर के समीप स्थित तालाब में नहाने के लिए निकल गईं और यह दर्दनाक हादसा हो गया.
तालाब के समीप कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था. जंगल से महुआ चुनकर लौटने के क्रम में जब घर में बच्चियां नहीं मिली तो गांव की एक दूसरी बच्ची ने उन दोनों बच्चियों के तालाब के पास जाने की जानकारी दी, लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने में देर हो चुकी थी.
तत्काल दोनों बच्चियों को तालाब से निकालकर स्थानीय बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.