रांची: कोरोना वायरस (COVID-19) लॉकडाउन के दौरान भूख के खिलाफ सतत लड़ाई में इंडिया यंग फाउंडेशन ने आज बच्चों, एकल माताओं, दिहाड़ी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों और अन्य जरूरतमंदों को खाद्य पैकेट, खिचड़ी और मास्क वितरित किया.
कहां-कहां किया गया वितरण-
- मिसिरगोंदा पहरकोचा, कांके- 200 से अधिक
- चटकपुर, पंडरा- 220 से अधिक
- लोअर पंडरा बस्ती, पंडरा- 180 से अधिक
- बंजारा चौक बिरसा चौक के पास- 120 से अधिक
- गोंडा बस्ती, कांके- 170 से अधिक
बता दें कि इंडिया यंग फाउंडेशन की इस पहल से 870 से अधिक जरूरतमंद लोग आज रात, पेट भरकर खाना खा सकेंगे और चैन की निंद सो सकेंगे. इस संकट की घड़ी में इनका कार्य काफी सराहनीय है.
इस कार्य में आर्यन दुदवानी, प्रतीक मोदी, राहुल, विवेक घोष, दीपेश, सिद्धार्थ आदि सहयोग कर रहे हैं.