जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से सरकार के निर्देश पर किए गए लॉकडाउन के कारण आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसी आपदा की स्थिति में विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दिया जा रहा है, वहीं कुछ लोग मास्क और सैनिटाइजर भी जिला प्रशासन को डोनेट कर रहे है.
Also Read This: झारखंड में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया, 29 हुआ आकंड़ा
इस क्रम में आज पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. श्याम झा द्वारा 25,000 रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया वही तीरंदाज श्रेय भारद्वाज ने भी 5,000 प्रधानमंत्री राहत कोष में गरीबों एवं जरूरतमंदों के सहायतार्थ उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए.
Also Read This: गर्मी में भी नहीं कम होगी कोरोना की महामारी: ICMR
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकते हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0657- 2440111,9431301355 और वॉट्सएप नंबर 8987510050 है.