रांची: राजधानी रांची के रिम्स से आज राहत भरी खबर आयी. रांची में कोरोना की चेन टूटती नजर आ रही है. रिम्स में आज 182 सैंपल की जांच हुई थी. सभी 182 सैंपल कोरोना निगेटिव आये है. ये सैंपल रांची के हिंदपीढ़ी से जुड़े थे.
इनमें सबसे अधिक केस कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये लोगों का था, मगर सुकून देने वाली खबर है की इनमें से किसी सैंपल में आज कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया.