बिरनी : नकुल वर्मा हत्याकांड में बिरनी थानेदार अर्जुन कुमार मिश्रा के उपर लोगों ने लीपा-पोती का आरोप लगाया है. इसके साथ हा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गुरुवार को बिरनी थाना की घेराबंदी भी की. थाना घेराबंदी के दौरान नारेबाजी भी की गयी. नकुल वर्मा हत्याकांड में संलिप्त महिलाओं को संरक्षण देना बंद करो. हत्यारों को अविलम्ब जेल भेजो आदि नारे लोग लगा रहे थे.
इधर बिरनी पुलिस ने घटना के दिन ही हत्यारा भाई देवन्दन प्रसाद वर्मा, भाभी कुन्ती देवी, पुत्रवधु लक्ष्मी वर्मा और उर्मिला वर्मा को हिरासत में लिया था. लेकिन नामजद आरोप महिलाओं को छोड़ दिया गया. जिससे आक्रोशित झांझ गांव सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार शाम थाना का घेराबंदी किया. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी एके मिश्रा ने कहा कि दोषी किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे. प्रथम दृष्ट्या में महिलाओं की संलिप्ता नहीं पायी गयी थी, जिसके कारण उन्हें छोड़ दिया गया था. अनुसंधान के कर्म में महिलाएं भी दोषी पायी जाती हैं तो कार्रवाई होगी.
बिरनी : नकुल वर्मा हत्याकांड में बिरनी थानेदार अर्जुन कुमार मिश्रा के उपर लोगों ने लीपा-पोती का आरोप लगाया है. इसके साथ हा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गुरुवार को बिरनी थाना की घेराबंदी भी की. थाना घेराबंदी के दौरान नारेबाजी भी की गयी. नकुल वर्मा हत्याकांड में संलिप्त महिलाओं को संरक्षण देना बंद करो. हत्यारों को अविलम्ब जेल भेजो आदि नारे लोग लगा रहे थे.
इधर बिरनी पुलिस ने घटना के दिन ही हत्यारा भाई देवन्दन प्रसाद वर्मा, भाभी कुन्ती देवी, पुत्रवधु लक्ष्मी वर्मा और उर्मिला वर्मा को हिरासत में लिया था. लेकिन नामजद आरोप महिलाओं को छोड़ दिया गया. जिससे आक्रोशित झांझ गांव सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार शाम थाना का घेराबंदी किया. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी एके मिश्रा ने कहा कि दोषी किसी भी सूरत में बक्से नहीं जायेंगे. प्रथम दृष्ट्या में महिलाओं की संलिप्ता नहीं पायी गयी थी, जिसके कारण उन्हें छोड़ दिया गया था. अनुसंधान के कर्म में महिलाएं भी दोषी पायी जाती हैं तो कार्रवाई होगी.