रामगढ़: कोरोना से जारी जंग और कटुता के बीच भुरकुंडा वासियों ने एक मिसााल पेश किया है. रोज की तरह शुक्रवार को भी भुरकुंडा ओपी प्रभारी रघुनाथ सिंह अपने दलबल के साथ भुरकुंडा के विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन पालन कराने व कोरोना से बचाव को ले सोशल डिस्टेंशन का पालन हेतु निकलें. इसी दौरान सुंदरनगर भुरकुंडा के वासियों ने दूसरी बार भुरकुंडा पुलिस का हौसला अफजाई के लिये पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने ओपी प्रभारी रघुनाथ सिंह, एएसआई नरेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित दलबल का हौसला अफजाई करते हुये पुलिसिंग कार्य की सराहना की.
Also Read This: 4-6 दिनों में सभी प्रवासी श्रमिकों तक न्यूनतम सहायता पहुंचेगी: मुख्यमंत्री
रघुनाथ सिंह ने जनता को धन्यवाद कहते हुये समझाया की हमलोग आधी जंग जीत गये है, यदि इसी तरह आप लोग पुलिस का सहयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अपने घरों में रहेंगें तो कोरोना से पूरी जंग हम जीत जायेंगे. उन्होंने कहा कि आपसबों की सुरक्षा हमारा दायित्व है. हमारा मन नहीं होता कि किसी पर बेवजह लाठी-डंडा बरसाया जाए लेकिन जब एक ही बात बार-बार बोलने के बावजूद हमारी बात लोगों को समझ नहीं आती है तो मजबुरन कठोर कार्रवाई करनी पड़ती है.
Also Read This: नर्मदा का जल हुआ स्वच्छ, पानी की गुणवत्ता में भी आया बदलाव
सिंह ने कहा कि लोगों से सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने की अपील करते हुए कहा कि एकदम ज्यादा जरूरी पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें. हम जनता की सेवा में दिनरात सड़क पर खड़े रहते हैं ताकि जनता को कोई दिक्कत न हो. इसमें आपसबों की सहयोग का भी पुलिस अपेक्षा रखती है. मौके पर पुअनि कामता प्रसाद, प्रशिक्षु पुनि प्रभात कुमार, सुमित पांडेय, कुमुद बागे, सनी प्रदीप दुबे, राजकेश्वर सिंह, बालेश्वर सिंह, नरेंद्र प्रसाद, श्रीपति महतो, विनोद कुमार मौजुद थें. सोशल डिस्टेंस के साथ पुलिस का स्वागत करने वालों में आरपी शर्मा, अशोक मिश्र, हर्ष शर्मा उर्फ प्रेम, राजू गोस्वामी, इमरोज खान, रवि गोस्वामी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
पुलिस का सम्मान हो या ना हो जनता की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि: नारेंद्र प्रसाद
भुरकुंडा पुलिस के स्वागत के दौरान भुरकुंडा ओपी के सनी नरेंद्र प्रसाद ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पुलिस का समान हो या ना हो जनता की सुरक्षा हमसबों के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि जनता सुरक्षित रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन हर संभव कदम उठाती रही है जो आगे भी जारी रहेगा. प्रसाद ने कोयलांचल वासियों से इस कोरोना जैसे महामारी में लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील करते हुए लोगों को घरों में ही रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने पुलिस के स्वागत के लिए क्षेत्रवासियों की सराहना करते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन की जनता साथ देती है तो क्षेत्र को अपराध मुक्त करने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. हमारा प्रयास रहता है कि क्षेत्र में अमन-चैन और हरियाली-खुशहाली का माहौल कायम हो ताकि क्षेत्र का सुख-समृद्धि का आहवान हो.
Also Read This: भारत के उच्च वरीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बने शरथ कमल