रांची: राज्य सरकार के पदाधिकारियों द्वारा लिये जा रहे गैर संवैधानिक निर्णयों पर रोक लगाने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र कहा है कि अधिकारियों द्वारा लिए गैर संवेधानिक निर्णयों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री को निर्देशित करें.
Also Read This: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच देश व्यापी लॉक डाउन में झारखंड सरकार के पदाधिकारियों द्वारा लिए जा रहे असंवैधानिक निर्णय हैरान करने वाले हैं. ऐसा लगता है कि पदाधिकारियों के ऊपर राज्य के मंत्रीगण और सत्त्ताधारी गठबंधन दल के नेताओं के द्वारा गैर कानूनी दबाव बनाया जा रहा है. भाजपा यह महसूस कर रही है कि राज्य में सरकारी तंत्र विफल हो चुका है.
Also Read This: सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को किया ढ़ेर
उन्होंने बताया कि गोड्डा जिला के उपायुक्त के निर्देश पर मेहरामा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जनवितरण प्रणाली से हो रहे राशन वितरण की निगरानी के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति आदेश की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि ऐसे निर्णय राज्य की प्रशाशनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं.
Also Read This: भाजपा ने निरस्त हुए पत्र को बनाया आधार, राज्यपाल को लिखा पत्र