रांची: कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में रह रहे लोगों को रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध होती रहे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जा रही है. जहां एक ओर राशन कार्डधारियों और जरूरतमंद लोगों के बीच डोर टू डोर खाद्यान्न की डिलीवरी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर सब्जी और दूध लोगों को आसानी से मिल सके इसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से इंतजाम किया गया है.
हिंदपीढ़ी क्षेत्र में मिल्क ऑन व्हील्स और वेजिटेबल ऑन व्हील्स से दूध और सब्जी पहुंचाया जा रहा लोगों के बीच
जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों के घर तक सब्जी और दूध पहुंचाने के लिए ऑटो से व्यवस्था की है. विभिन्न ऑटो में सब्जी और दूध लोगों के घर के पास पहुंचाया जा रहा है. अलग-अलग समय में सब्जी और दूध के ऑटो अलग-अलग जगह पर पहुंचते हैं और फिर यहां से लोगों को सब्जी और दूध उपलब्ध हो रहा है.
उपायुक्त रांची की अपील
उपायुक्त रांची, राय महिमापत रे ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्र है. ऐसे में लोगों के बीच दूध और सब्जी पहुंचाने का काम किया जा रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए इसका लाभ लें, किसी भी सूरत में जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश का उल्लंघन ना करें. सोशल डिस्टेंसिंग का हर व्यक्ति ध्यान रखें.