रामगढ़: लॉकडाउन के इस कष्टकारी समय में रामगढ विधानसभा अंतर्गत गोला, दुलमी, रामगढ सहित कई गांवों में गरीब, असहाय, मासूम, वृद्धों की भुख से उत्पन्न दर्द को हजारीबाग सदर से भाजपा के विधायक मनीष जयसवाल और भाजपा रामगढ विधानसभा के युवा नेता राजीव जयसवाल ने ना सिर्फ अपने ह्रदय के अंतकरण से महसूस किया बल्कि वे इससे द्रविभुत हो उठे और इनकी सहायता के लिए जुट गए. बहुजनहिताय ओर बहुजनसुखाय की भावना मन मे दृष्टिगोचर कर परोपकार को ही सबसे बडा धर्म और पुण्य मानते हुए. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल के सौजन्य से और भाजपा रामगढ विधानसभा के युवा नेता राजीव जयसवाल के नेत्रीत्व में रामगढ विधानसभा के सैकड़ो जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, दाल, साबुन का वितरण किया जा चुका है.
Also Read This: कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न वितरण किया गया
भाजपा रामगढ विधानसभा के युवा नेता राजीव जयसवाल ने बताया की इस तरह के कार्यो से आत्मिक सुख ओर शांती की अपार अनुभूति का अलौकिक एहसास होता है. इस कोरोना वैश्वीक महामारी में रामगढ विधानसभा क्षेत्र का कोई व्यक्ति भूखा न रहे यह हम सुनिश्चीत कर रहे हैं. उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील किया है कि यदि आप सामर्थ्यवान और सक्षम है तो ऐसी विपदा में जरूरतमंदो का हर संभव तन-मन ओर धन से सहयोग करें. वहीं भाजपा युवा नेता बबली सिहं ने बताया की हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ओर भाजपा युवा नेता राजीव जयसवाल के नेत्रीत्व में हमलोगों ने रामगढ विधानसभा के विभिन्न प्रखंडो मे जाकर कई गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया है. हम लोगों को रामगढ विधानसभा के विभिन्न स्थानों से युवा साथियों के द्वारा सुचना प्राप्त होती है. तो राजीव जयसवाल समर्थकों के द्वारा वहां जाकर लोगों को राशन मुहैया करवा दिया जाता है. वितरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. हमें रामगढ विधानसभा अंतर्गत जहां जहां से सुचना मिल रही है वहां जा रहे है और यह विपदा जबतक खत्म नहीं होती हमारा सहयोग जारी रहेगा.