अमेरिका: एक तरफ भारत जैसे देश चरणबद्ध ढंग से लॉकडाउन खोलने पर विचार कर रहे हैंव. हीं अमेरिका में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने के बावजूद सख्त दिशा-निर्देशों में ढील की तैयारी की गई है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकियों को घरों में रहने के अपने दिशा-निर्देशों में ढील देना चाहते हैं. उन्होंने इस बाबत तीन चरणों की नई योजना भी पेश की, जिसमें गवर्नरों को उनके राज्यों में प्रतिबंध शिथिल करने की अनुमति दी.
‘ओपनिंग अप अमेरिका’ नामक दस्तावेज किया साझा
उन्होंने कहा कि इस योजना में सामाजिक दूरी के प्रतिबंधों में ढील देने की कोई जगह नहीं है. बता दें कि घरों में बंद देश की 2.2 करोड़ से अधिक की आबादी ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया है. ट्रंप ने ‘ओपनिंग अप अमेरिका’ नामक एक दस्तावेज गवर्नरों के साथ साझा किया, जिसमें राज्यों को फिर से खोलने की त्रिस्तरीय योजना की सिफारिश की गई थी. राज्यों को इसके लिए पहले वहां कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज करनी होगी.
गवर्नरों को चरणबद्ध ढंग से दी जाएगी अनुमति
राष्ट्रपति ट्रंप ने राज्यों को कोरोना वायरस लॉकडाउन से दोबारा खोलने के लिए तीन चरणों वाली योजना का खुलासा करते हुए बताया कि मेरा प्रशासन नए संघीय दिशानिर्देश जारी कर रहा है. इनके तहत राज्यों के गवर्नरों को चरणबद्ध ढंग से अनुमति दी जाएगी कि वे घरों में बंद 95 फीसदी नागरिकों पर घरों में रहने के लिए लगाए गए सख्त नियमों को खोल लें.
जानें तीन चरण-
- पहला चरण : यदि फ्लू जैसे लक्षणों और कोरोना वायरस मामलों की संख्या में 14 दिनों तक गिरावट होती है तो राज्य घरों पर रहने का आदेश तथा अन्य पाबंदियों को हटा सकते हैं.
- दूसरा चरण : वायरस की चपेट में आने के लिहाज से संवेदनशील लोगों को एक स्थान पर आश्रय देना, घरों से काम के लिए प्रेरित करना और सार्वजनिक स्थानों को बंद रखना शामिल है.
- तीसरा चरण : तीसरे चरण में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही सामान्य स्थिति बहाल करना है. स्वच्छता के इन नियमों में लोगों के बीच दूरी बनाए रखना शामिल है.
ट्रंप ने कहा, यदि जमीनी हालात ठीक रहे तो स्वस्थ नागरिक अपने काम पर लौट सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘पूरी तरह बंद करने के बजाय हम उच्च जोखिम वाले लोगों को अलग करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.’