नई दिल्ली: कोरोना से लड़ने के भारत के तरीके की दुनियाभर में सराहना हो रही है. स्विट्जरलैंड ने भी भारत की प्रशंसा की है, हालांकि उसका तरीका थोड़ा अनूठा रहा. दरअसल स्विट्जरलैंड ने आल्प्स के मैटरहॉर्न पर्वत पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की रोशनी की.
Also Read This: ब्रेकिंग: मलेशियाई महिला के बाद अब वेस्टइंडीज से आया 33 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव
इस रोशनी के जरिए स्विजट्जरलैंड ने कोरोना महामारी से जीतने की उम्मीद और जज्बे का संदेश दिया है. स्विट्जरलैंड में भारतीय दूतावास ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि पूरी दुनिया कोविड-19 से लड़ाई एकजुट है. मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से जीतेगी.
Also Read This: हिंदपीढ़ी के सभी गलियों, चौक चौराहों पर हो रहा सैनिटाइजेशन