रांची: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने लाॅकडाउन के दौरान विशेषकर गरीब वर्ग के लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए राहत कार्य हेतु झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को राजधानी के डोरंडा स्थित आवास पर 25 क्विंटल आटा सौंपा. इस संबंध में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के निर्देशानुसार विभिन्न जगहों पर पीड़ितों के सेवार्थ सहयोग जारी है.
Also Read This: कोरोना संकट में लोगों को निर्बाध मिले पीने का पानी: चंद्रप्रकाश चौधरी
उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. जब-जब देश व समाज पर संकट गहरायाया है, तब-तब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मानवता की सेवा का बीड़ा उठाया है. कायस्थ महासभा सर्वधर्म-समभाव के आदर्शों पर चलते हुए समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याणार्थ सेवारत है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से लाॅकडाउन के दौरान प्रभावित अत्यंत गरीबों और पीड़ितों के बीच राहत सामग्री के वितरण का अनुरोध किया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने स्तर से भी गरीबों को चिन्हित कर राहत कार्य में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर समाजसेवी दीपक प्रसाद, श्रुति कंठ सहित अन्य मौजूद थे.
Also Read This: सांसद ने किया 12,000 सुरक्षा किट एवं मोदी आहार का वितरण