रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ जिले की हृदयस्थली सुभाष चौक के निकट शनिवार को भी तीसरे तीन 500-500 रुपये का नोट सड़क पर पड़ा मिला.
इस नोट के किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा फेंके जाने की आशंका को लेकर इलाके में दहशत पैदा हो गया है. स्थानीय लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी षड़यंत्र के तहत इस नोट को क्षेत्र में फेंक कर कोरोना वायरस फैलाने की साजिश चल रही है.
हालांकि, सड़क पर नोट पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सेनिटाइज कर जब्त कर लिया है.