ज्योत्सना,
खूंटी: खूंटी के मुस्लिम बहुल इलाका जन्नत नगर में आज कोरोना योद्धाओं को फूल बरसाकर और तालियां बजाकर सम्मनित किया गया. जन्नतनगर की गलियों में सभी नागरिक कतारबद्ध होकर पुलिस की अगवानी में जुटे थे. सभी पुलिसबलों को आम नागरिकों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया.
खूंटी जिले में लॉकडाउन को सफलीभूत कराने में पुलिस बलों की भूमिका प्रशंसनीय है. चाहे सड़कों में बेवजह घूमने वालों की पिटाई करनी हो या बाहरी जिलों से अन्य लोगों के प्रवेश का मामला हो. पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से खूंटी जिले में लॉकडाउन को शत प्रतिशत लागू कराने में जुटी है.
वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों की सहायता करनी हो या भूखों को भोजन खिलाना, हर कार्य ससमय जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी पूर्ण करने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. यहां तक कि विक्षिप्तों को भी सप्रेम नहला धुलाकर भोजन देने की भी मिसाल जिले के पुलिस बलों ने बनाई है.
जन्नत नगर में पूरे कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग भी कराई गई. साथ ही थाना प्रभारी ने जन्नत नगर के लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी की.
यह भी कहा कि पुलिस सदैव शांति व्यवस्था बनाने के लिए जुटी है. जिले की अमन चैन बनाये रखने में सभी धर्म-सम्प्रदाय के लोग आगे आएं. कोरोना के विरुद्ध सभी सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करें. सभी अपने अपने घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें, पुलिस प्रशासन आम नागरिकों के साथ कोरोना की लड़ाई में एकजुट होकर खड़ी है.