रांची: भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास जानकारी का घोर अभाव है. ऐसा लगता है कि उनके सलाहकारों ने उनके आंखों पर केंद्र सरकार के विरोध का चश्मा चढ़ा दिया है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट से स्पष्ट हो गया कि कोटा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को लॉकडाउन के दौरान उनके अपने प्रदेश लौटाने में केंद्र सरकार न तो बाधक है, न ही केंद्र सरकार की कोई भूमिका है.
हर राज्य अपने बच्चों के लिये व्यवस्था हेतु स्वतंत्र है. सिंह ने कहा कि ऐसे में ट्वीट कर हेमंत सोरेन द्वारा केंद्र को कटघरे में खड़ा करना, हेमंत सरकार की अकर्मण्यता प्रकट करता है.
उन्होंने कहा कि राज्य को दिग्भ्रमित करने के लिये मुख्यमंत्री राज्य की जनता एवं उन बच्चों से माफी मांगे जो आज घर से दूर हताश, निराश और चिंतित हैं.