खास बातें
- केंद्र सरकार नहीं कर रही पेंशन में कटौती
- वित्त मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि सोशल मीडिया पर थीं 20 फीसदी कटौती की खबरें
नई दिल्ली: भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी अपने संबोधन में इस बात का जिक्र कर चुके हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आर्थिक मोर्चे पर जनता को राहत देने की हर संभव कोशिश कर रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में 20 फीसदी की कटौती करने की तैयारी कर रहा है. अब वित्त मंत्रालय ने इस खबर का खंडन किया है. मंत्रालय की ओर से इस बारे में सफाई दी गई है.
वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है,
‘इस बारे में रिपोर्ट की जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में 20 फीसदी की कटौती की जा रही है. ये गलत खबर है. पेंशन में कोई कटौती नहीं की जा रही है. साफ किया जा रहा है कि सरकार की तरफ से सैलरी और पेंशन प्रभावित नहीं होगी.’