गोवा: गोवा देश का पहला कोरोना संक्रमण मुक्त राज्य बन गया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि राज्य में एक भी कोविड-19 का मरीज नहीं है.
कोरोना संक्रमण से बचने की तैयारियों के संबंध में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कोरोना का संक्रमण जब बढ़ा तो हमने गोवा की सीमाओं को सील कर दिया. पहले और दूसरे कॉन्टैक्ट्स जितने भी थे उनकी ट्रेसिंग की गई, उन्हें क्वारनटीन किया गया, टेस्टिंग की गई. फिर सर्वे किया गया. जो लोग विदेश से आए हैं, या जो यहीं के लोग हैं, उनकी टेस्टिंग की जाएगी. इसी का फायदा लोगों को ज्यादा मिला. हमारी कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम होम क्वारनटीन कर सकें. इन्हीं सब कोशिशों का नतीजा देखने को मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने गोवा के लोगों से अपील की है कि 3 मई तक और गंभीरता से लॉकडाउन का पालन करें, जैसा लोगों ने अब तक किया है. इंडिया टुडे से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि आज के वक्त गोवा में कोरोना संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है.
प्रमोद सावंत ने कहा, ‘यह कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है. मैं अपनी हेल्थ टीम को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने फ्रंटफुट पर काम करते हुए, गोवा मेडिकल कॉलेज में काम करते हुए 7 के 7 कोरोना केस को निगेटिव किया है. अभी राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है.’
प्रमोद सावंत ने कहा कि इसका क्रेडिट पूरी तरह से हमारी कोविड-19 टीम, पैथोलॉजी लैब की टीम, प्रशासनिक टीम को जाता है. गोवा के लोगों ने 22 मार्च के जनता कर्फ्यू से 23 और 24 मार्च के लिए बढ़ा दिया. उसी की वजह से लोग कोरोना वायरस के बारे में जान पाए. 19 मार्च से ही जो लोग बाहर से आते रहे, हम उन्हें क्वारनटीन करते गए. इसी की वजह से गोवा अब इस स्थिति में पहुंच पाया है.
केंद्र सरकार की गाइड लाइन का होगा पालन
केंद्र सरकार ने कहा है कि जिन इलाकों में कोरोना के एक भी केस नहीं हैं, उन इलाकों में 30 अप्रैल को इंडस्ट्रियल काम शुरू कर दिए जाएंगे, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म कायम रहेंगे, जब इसके बारे में प्रमोद सावंत से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा हम केंद्र सरकार की गाइड लाइन का पालन करेंगे. फार्मा कंपनियां और फूड इंडस्ट्रियों का काम पहले से ही चालू है. 20 तारीख से केंद्र के गाइडलाइन के मुताबिक जिन कंपनियों को छूट मिली है, उन्हें हम भी इजाजत दे रहे हैं, लेकिन वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म का पालन किया जाएगा. इलाके के सैनिटाइज किया जाएगा.
टूरिज्म पर 3 मई के बाद ही होगा फैसला
गोवा में पर्यटन उद्योग सबसे प्रमुख है. पर्यटन उद्योग के घाटे की भरपाई पर जब प्रमोद सावंत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘टूरिज्म का हमें नुकसान तो जाहिर तौर पर होगा. टूरिस्ट कोरोना फ्री होने के बाद ही आएंगे. 3 मई तक किसी को भी गोवा में एंट्री नहीं देंगे. केंद्र सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करेगी, उसी का पालन किया जाएगा.